बोकारो/चंदनकियारी : स्वास्थ्य विभाग की स्टेट रिव्यू यूनिट (एसआरयू) ने गुरुवार को चंदनकियारी व गोमिया के अस्पतालों का दौरा किया. इस दौरान दोनों अस्पतालों में कमियां पाये जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जम कर झाड़ लगायी तथा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
दोनों अस्पतालों में प्रसव कक्ष के अलावे अन्य सुविधाओं में कमी दिखी. चंदनकियारी स्वास्थ्य केंद्र में राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल अपने दल के साथ पहुंचे. वहीं गोमिया स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य निदेशक टीबी हेंब्रम के दल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन के अलावे अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. शुक्रवार को उपायुक्त के साथ टीम स्वास्थ्य मुद्दों पर बैठक करेगी.
