बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के एक गाने में दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत को एक गाने के जरिये ट्रिब्यूट देने जा रहे है.
बॉलीवुड में चर्चा है कि शाहरुख खाने ने इस गाने के लिए पंजाबी रैप सिंगर हनी सिंह को अप्रोच किया है. हनी सिंह ने कहा कि जब मैंने सुना शाहरुख भाई मुझसे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए एक गाना चाहते है तो मैं बहुत खुश और आश्चर्यचकित हुआ. मैं और शाहरुख दोनों रजनीकांत के बहुत बड़े फैन है और यह गाना हमारी तरफ से उन्हें एक ट्रिब्यूट होगा.
उल्लेखनीय है कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का संगीत निर्देशन विशाल-शेखर कर रहे है ऐसे में हनी सिंह को एक गाने को संगीतबद्ध करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इस बारे में हनी सिंह ने कहा कि शाहरुख ने मुझसे एक गाने के लिए कहा है तो भला मैं कैसे इंकार कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि जब यह गाना बनकर आएगा तो न सिर्फ शाहरुख बल्कि रजनी सर के प्रशंसकों को भी बेहद पसंद आएगा.
उल्लेखनीय है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का निर्माण शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज के द्वारा किया गया है. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण की भी मुख्य भूमिका है. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ईद के अवसर पर 8 अगस्त को प्रदर्शित होगी.