पिछले पांच सालों से इंडस्ट्री में जमकर मेहनत कर रहीं अनुष्का को आखिरकार उनकी मेहनत का फल मिल ही गया है. हाल ही में वह नये घर में शिफ्ट हुई हैं, जिसे वे अपने सपनों का घर करार दे रही हैं.
मुंबई के वर्सोवा में शानदार ऊंचाई वाली बिल्डिंग में उनका घर सबसे ऊपर वाली मंजिल पर स्थित है, जहां अपार्टमेंट की लगभग हर जगह से समुद्र का विहंगम दृश्य दिखायी देता है.