डीवीसी अखिल घाटी फुटबॉल टूर्नामेंट बेरमो फोटो जेपीजी 11-13 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते परियोजना प्रधान बीएन साह.13 नवंबर को होगा फाइनल चंद्रपुरा. सीटीपीएस व मैथन ने चंद्रपुरा फुटबॉल मैदान में चल रहे ाी 30 वां अखिल घाटी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. मंगलवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में सीटीपीएस की टीम ने आक्रामक खेल का परिचय दिया, लेकिन बोकारो थर्मल के फुर्तीले गोलकीपर मोती रजवार के शानदार बचाव के कारण निर्धारित समय तक गोल करने में सफलता नहीं मिली. सीटीपीएस की अग्रिम पंक्ति द्वारा गंवाये मौकों से दोनों टीमें बराबरी पर रही़ अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पायी़ फैसला टाइब्रेकर से हुआ जिसमें चंद्रपुरा की टीम ने चार व बीटीपीएस की टीम ने तीन गोल दागे. दूसरे सेफा मैच में मैथन की टीम ने एकतरफा मुकाबले में डीएसटीपीएस अंडाल को चार गोल से हरा दिया़ मैथन की ओर से संजय सिन्हा ने चौथे मिनट में पहला गोल किया जबकि एसएन कुमार ने 20 वें मिनट में दूसरा गोल दागा़ तीसरा व चौथा गोल पार्थों ने दूसरे हाफ में किया़ मैच से पूर्व सीटीपीएस के परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता बीएन साह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया़ उनके साथ अपर निदेशक तपन अधिकारी, बीबी सिंह, सुबोध मिश्र, राहुल सिन्हा, मो तारिक, अनिल कुमार सिंह, वीएस उपाध्याय, एमके सिंह, एमके झा, समीर अखौरी, अजय दास, सुभाष दुबे, एके महतो आदि थे़ उद्घोषक की भूमिका शंकर पाठक, बी महतो, समीर अखौरी, रवि प्रकाश तिवारी ने निभायी. रेफरी जसबिंदर सिंह, उदय मिश्र, मनोज महतो आदि थे. फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जायेगा़
BREAKING NEWS
सीटीपीएस चंद्रपुरा व मैथन फाइनल में
डीवीसी अखिल घाटी फुटबॉल टूर्नामेंट बेरमो फोटो जेपीजी 11-13 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते परियोजना प्रधान बीएन साह.13 नवंबर को होगा फाइनल चंद्रपुरा. सीटीपीएस व मैथन ने चंद्रपुरा फुटबॉल मैदान में चल रहे ाी 30 वां अखिल घाटी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. मंगलवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में सीटीपीएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement