बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में शुक्रवार को 2.20 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें वार्ड नंबर 21 के ढोरी स्टाफ क्वार्टर में मनसा मंदिर के पास से गोकुल खटाल होते हुए रेलवे क्रॉसिंग पुलिया तक आरसीसी नाली निर्माण (1.23 करोड़) और वार्ड नंबर 13 अंतर्गत ढोरी स्टाफ क्वार्टर की विभिन्न कॉलोनियों के सड़कों के निर्माण की योजनाएं शामिल हैं. सड़कों के निर्माण पर 97.37 लाख रुपये खर्च होंगे. मौके पर विधायक ने कहा कि जैनामोड़ तिलका मांझी चौक से फुसरो निर्मल महतो चौक तक के दो लेन (डिवाइडर के साथ) सड़क के निर्माण के लिए कैबिनेट ने 157 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. अगले दो महीने में इसका काम शुरू करा दिया जायेगा और 24 महीने में काम पूरा किया जायेगा. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 940 करोड़ रुपये की लागत की नयी सड़क के निर्माण की सौगात दी है. जो जैनामोड़ के खुटरी से भंडारीदह, अलारगो, नावाडीह होते हुए डुमरी तक फोर लेन बनेगी. मौके पर फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, जेइ राजेश गुप्ता, सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, नप कर्मी राजीव रंजन, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, परवेज अख्तर, मो रईस आलम, टुल्लू सिंह, पिंटू सिंह, आजाद नोनिया, ओम शंकर सिंह, इंद्रजीत सिंह, आकाश सिंह, गणेश मल्लाह, हरिनारायण सिंह, रवि कुमार सिंह, मुरारी सिंह, सुमित सिंह, बंटी सिंह, कुल्ला राव, पवन शर्मा, श्रीकांत मिश्रा, निरंजन नोनिया, नितेश कुमार, मून सिंह, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

