बोकारो: पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के जरिये शुक्रवार को जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से बातचीत की.
इस दौरान कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा, एसपी जितेंद्र सिंह व मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा मौजूद थे. डीजीपी ने बोकारो जिले में नक्सली घटना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के आश्रितों को मिलने वाला मुआवजा व नौकरी के संबंध में जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी को बताया : जिले में नक्सली घटना में अब तक 20 पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं. इसमें 19 के आश्रितों को मुआवजा, नौकरी व हर प्रकार का लाभ मिल चुका है. केवल एक पुलिस कर्मी के आश्रित को धन के अभाव के कारण अभी तक मुआवजा का भुगतान नहीं किया जा सका है, जबकि उसे नौकरी मिल चुकी है.
एसपी ने बताया कि शहीद पुलिस कर्मी के मुआवजा भुगतान के लिये राशि आवंटन का अनुरोध सरकार से किया गया है. राशि का आवंटन आते ही मुआवजा का भुगतान कर दिया जायेगा. डीजीपी ने शहीद के आश्रित को मुआवजा भुगतान करने की दिशा में जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.