कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित रामलखन टुंगरी में 16 व 17 जनवरी को आयोजित होने वाले टुसू मेला को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को मेला कमेटी और ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता पुशु घासी ने की. सर्वसम्मति से मेला को भव्य, सुव्यवस्थित और पारंपरिक स्वरूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है और इसे आने वाली पीढ़ियों तक जीवंत बनाए रखने के लिए संरक्षण और विकास दोनों जरूरी हैं.
मेला कमेटी का पुनर्गठन
मेला कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया. अभिश्वर महतो को अध्यक्ष, धनेश्वर सिंह को उपाध्यक्ष, गोपाल कृष्ण महतो को सचिव, मंटू राम तुरी को उप सचिव, साधुचरण महतो को कोषाध्यक्ष तथा पुशु घासी को संरक्षक बनाया गया. वहीं, मोतीलाल महतो, राजू घासी, शीतल महाली, मिथिलेश महतो, सर्वेश्वर घासी, बाबूलाल महतो, रवींद्र कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो एवं जितेंद्र कुमार लहकार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया. सचिव गोपाल कृष्ण महतो ने बताया कि इस वर्ष मेला के दौरान टुसू प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ टुसू चौड़ल पुरस्कृत किये जायेंगे. बैठक में मेला की सुरक्षा, स्वच्छता, रोशनी, पेयजल और आगंतुकों की सुविधा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. ग्रामीणों ने आयोजन को सामूहिक सहयोग से सफल बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

