पेटरवार : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा पंचायत सचिवालय में झारखंड विकास विभाग झारखंड सरकार लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी की ओर से वित्त पोषित संस्था भारतीय महिला संघ पेटरवार की ओर से शनिवार को उज्ज्वल भारती महिला संघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
Advertisement
उज्ज्वल भारती महिला संघ के कर्यालय का उद्घाटन
पेटरवार : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा पंचायत सचिवालय में झारखंड विकास विभाग झारखंड सरकार लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी की ओर से वित्त पोषित संस्था भारतीय महिला संघ पेटरवार की ओर से शनिवार को उज्ज्वल भारती महिला संघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रमुख सीमा देवी, संघ के अध्यक्ष सीमा देवी […]
उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रमुख सीमा देवी, संघ के अध्यक्ष सीमा देवी व सचिव सपना देवी ने संयुक्त रूप से किया. उक्त कार्यालय से प्रखंड के चांदो, मायापुर, दारिद व उत्तासारा के 18 गांव की महिला समूह का कार्य संपादित किया जायेगा.
इस क्लस्टर से कुल 273 महिला समूह, जिसकी संख्या 4027, कुल 19 ग्राम संगठन जुड़ेंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय गुप्ता, उप मुखिया रेणुका देवी, शांति देवी, देवंती देवी, उर्मिला देवी, सपना देवी, उमा देवी, पिंकी कुमारी आदि मौजूद थे.
15 दिनों में समस्याओं का हो जायेगा समाधान : डीडीसी
डीडीसी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और इसकी जानकारी भी आपको दी जाएगी. प्रखंड मुख्यालय में पिछले महीने सरकार आपके द्वार आयोजन में कुछ मामले आये थे, जिसका समाधान कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन से संबंधित 11 आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें सभी 11 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है और इसकी सूचना पोस्ट के माध्यम से लाभुकों को दे दी जाएगी. इसके अलावा चार दिव्यांग लोगों का पेंशन भी स्वीकृत किया गया है. 104 वृद्धा पेंशन के लाभुकों का आवेदन प्राप्त हुआ था, लेकिन इसकी सूची लंबित है.
लाभुकों का नाम कम्प्यूटर पर चढ़ गया है लेकिन स्वीकृति मिलने में विलंब हो सकता है. डीडीसी ने मिनी वॉटर सप्लाई योजना पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली. कहा कि आपके क्षेत्र में जितने मिनी वॉटर सप्लाई टैंक का निर्माण हुआ है, उसे गर्मी से पहले ठीक हो जाना चाहिए. अगर ठीक नहीं हुआ तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. इस दौरान कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement