बोकारो : बोकारो में बायोमेडिकल वेस्टेज उठाने वाली कंपनी बायोजेनेटिक लेब्रोटरी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड धनबाद को सिविल सर्जन डॉ एके पाठक ने स्पष्टीकरण किया है. कंपनी से पूछा है कि बोकारो में बायोकचरा जहां-तहां क्यों नजर आ रहा है. बायो कचरा का उठाव सही तरीके से क्यों नहीं किया जा रहा है.
सीएस ने किया बायोजेनेटिक कंपनी को शो-कॉज
बोकारो : बोकारो में बायोमेडिकल वेस्टेज उठाने वाली कंपनी बायोजेनेटिक लेब्रोटरी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड धनबाद को सिविल सर्जन डॉ एके पाठक ने स्पष्टीकरण किया है. कंपनी से पूछा है कि बोकारो में बायोकचरा जहां-तहां क्यों नजर आ रहा है. बायो कचरा का उठाव सही तरीके से क्यों नहीं किया जा रहा है. स्पष्टीकरण डीसी मुकेश […]
स्पष्टीकरण डीसी मुकेश कुमार के निर्देश पर किया गया है. इधर, कंपनी के मार्केटिंग अधिकारी शिलाजीत पांडेय ने बताया : अब तक कंपनी को कोई स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि जैविक कचरा को लेकर प्रभात खबर ने 12 व 17 जनवरी को लगातर खबर प्रकाशित की थी. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन किया. लगातार औचक निरीक्षण अभियान चलाया. स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ने जैव कचरा को लेकर जिले के 141 नर्सिंग होम, निजी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर व डेंटल सेंटर से स्पष्टीकरण किया था. सभी मुख्यालय जाकर जवाब भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement