बोकारो : सिटी थाना इलाके के सेक्टर तीन सी में मंगलवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है और मौके से एक कार जब्त किया है.
एक पक्ष के दीपक कुमार पाठक ने सेक्टर सेक्टर तीन सी खटाल निवासी दीपक कुमार बाउरी व अन्य पर और दूसरे पक्ष के दीपक कुमार बाउरी ने मोहित कुमार, सूरज कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों ओर से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.