7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोरी साइडिंग में मालगाड़ी हुई बेपटरी रोकने की कोशिश में रेल कर्मी जख्मी

फुसरो : सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत पांच नंबर धौड़ा स्थित ढोरी रेलवे साइडिंग के दो नंबर यार्ड में रविवार को पूर्वाह्न 10: 30 बजे शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का तीन वैगन बेपटरी हो गया. एक वैगन नाला में जा गिरा, वहीं दो वैगन पटरी से पूरी तरह अलग हो गया. इस दौरान मालगाड़ी को रोकने […]

फुसरो : सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत पांच नंबर धौड़ा स्थित ढोरी रेलवे साइडिंग के दो नंबर यार्ड में रविवार को पूर्वाह्न 10: 30 बजे शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का तीन वैगन बेपटरी हो गया. एक वैगन नाला में जा गिरा, वहीं दो वैगन पटरी से पूरी तरह अलग हो गया. इस दौरान मालगाड़ी को रोकने की कोशिश में वैक्यूम मारने में रेल कर्मी शाहिद अंसारी का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही फुसरो के स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो व रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मालगाड़ी के चार वैगन को काट कर अलग किया गया. सूचना मिलने के बाद गोमो से दुर्घटना राहत यान के साथ एआरटी की टीम पहुंची.
एआरटी टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद दो वैगनों को पटरी पर लाया. इसके बाद ट्रैक मरम्मत का काम शुरू किया गया. नाला में गिरे वैगन को पटरी पर लाने का काम जारी था. मालगाड़ी केपीएस कोडरमा से कोयला लेने साइडिंग पहुंची थी. इधर, घटना के वक्त एक नंबर प्लेट फॉर्म होकर कोयला लदी मालगाड़ी को सतर्कता से सीटीपीएस भेजा गया.
ठीक नहीं थी पटरी की स्थिति : रेलवे
गोमो से आये रेलवे के सीनियर डीएमइ, सीनियर डी ऑपरेशन व एसस्टिेंट इंजीनियर ने बताया कि साइडिंग में ट्रैक मेटेनेंट की जिम्मेवारी सीसीएल की होती है. पटरी का मेंटेनेंस का काम ठीक नहीं होने के कारण घटना हुई. ट्रैक के किनारे सफाई की भी कमी है. सीसीएल प्रबंधन से इसका डैजरेज चार्ज लिया जायेगा.
ओवरस्पीड के कारण घटना घटी : साइडिंग इंचार्ज
साइडिंग इंचार्ज राम अवध राम का कहना है कि मालगाड़ी के ओवर स्पीड के कारण घटना घटी है. रेलवे ट्रैक ठीक-ठीक है. ट्रैक की नियमित सफाई की जाती है.
रेलवे को नुकसान नहीं : एसएम
फुसरो के स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो ने कहा कि घटना में तीन वैगन का नुकसान पहुंचा था. रेलवे को कोई नुकसान नहीं हुआ है. गोमो की एआरटी टीम ने वैगनों को पटरी पर ले आयी है. साइडिंग के लाइन को चालू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें