21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के चार डैम में लगेंगे फ्लोटिंग सोलर प्लांट

बोकारो थर्मल : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) झारखंड के मैथन, पंचेत, तिलैया और कोनार डैम में फ्लोटिंग सोलर प्लांट (पानी में तैरता प्लांट) लगायेगा. चारों प्लांट की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपये होगी़ यह राशि विश्व बैंक मुहैया करायेगा तथा तकनीकी सहयोग सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया (एसइसीआइ) करेगा. ये बातें बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी […]

बोकारो थर्मल : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) झारखंड के मैथन, पंचेत, तिलैया और कोनार डैम में फ्लोटिंग सोलर प्लांट (पानी में तैरता प्लांट) लगायेगा. चारों प्लांट की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपये होगी़ यह राशि विश्व बैंक मुहैया करायेगा तथा तकनीकी सहयोग सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया (एसइसीआइ) करेगा.

ये बातें बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निदेशक भवन में डीवीसी के सदस्य सचिव डॉ पीके मुखोपाध्याय ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही़ उन्होंने कहा कि 50 मेगावाट का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट मैथन में लगेगा. प्रथम चरण में चारों डैम से 50-50 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.
एसइसीआइ की टीम चारों डैम का सर्वे कर चुकी है और डीपीआर तैयार कर डीवीसी के सिस्टम फ्लोटिंग एंड इंजीनियरिंग विभाग को सौंप दिया गया है़ अगले दो-तीन माह में कार्य शुरू हो जायेगा. यह प्रयोग सफल रहा तो दूसरे चरण में 250 मेगावाट के चार प्लांट लगाने की योजना है़ इस प्लांट की सबसे बड़ी बात यह है कि गर्मी में जब डैम का जलस्तर कम हो जाता है तो इससे फ्लोटिंग सोलर पैनल को कोई समस्या नहीं होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें