स्वांग उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों को बांटा कंबल
कई गांवों में निकाली आभार यात्रा
गोमिया : गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शुक्रवार को स्वांग उत्तरी पंचायत के पुराना माइनस में मुखिया मद से जीर्णोद्धार किये गये क्लब का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 50 ग्रामीणों के बीच कंबल भी बांटे. स्वांग पहुंचने पर आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, मुखिया चमेली देवी व पूर्व मुखिया बिनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में विधायक श्री का स्वागत किया गया. इस बाद विधायक ने पुराना माइनस, गंझूडीह, गैरमजरूआ में आभार यात्रा निकाली.
कई जगह ग्रामीणों ने माला पहना कर विधायक का स्वागत किया. मौके पर डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ चुनाव में अपार समर्थन दिया. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगा. लोगों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से वाकिफ हूं. ग्रामीणों की समस्याओं का निदान उनकी प्राथमिकता होगी. हर संभव सुविधाएं बहाल की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी.
मौके पर मुखिया चमेली देवी, पंसस ललन केवट, उप मुखिया मो इम्तियाज, आजसू के प्रखंड सचिव मो मिन्हाज, उमेश सिंह, योगेश यादव, टोकन कुमार, बिनोद पांडेय, पंचम कुमार, पांडु विश्वकर्मा, गुलाब केवट, पप्पू पाठक, मनोज पाठक, बद्री प्रसाद, जाहिद हुसैन, अजीत पाठक, सरविंदर सिंह, अलख निरंजन सिंह, उमा देवी, पूनम देवी आदि उपस्थित थे.