आइडी कार्ड राज्य स्तर से जारी किया जा रहा
बोकारो : निजी विद्यालयों की तरह सरकारी विद्यालयों के शिक्षक भी कार्य अवधि के दौरान गले में पहचान पत्र लटकाये नजर आयेंगे. सरकारी शिक्षकों के लिए आइडी कार्ड राज्य स्तर से जारी किया जा रहा है.
इसके लिए सभी शिक्षकों से आवश्यक जानकारी मांगी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर शिक्षकों से संबंधित सभी आवश्यक सूचना की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी दो जनवरी तक डीइओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
डीइओ नीलम आइलीन टोप्पो ने बुधवार को बताया कि काफी संख्या में शिक्षकों ने एफ फाॅर्म में में जानकारी उपलब्ध करा दी है. जिन्होंने आइडी के लिए फाॅर्म जमा नहीं किया है. वह जमा करें, ताकि उसे रांची भेजा जा सके.