प्रतिभागियों को मिला प्रतिभागिता प्रमाण पत्र और तीन-तीन कलमें
बोकारो : प्रभात खबर क्विज कॉन्टेस्ट-2019 के पहले चरण की लिखित परीक्षा मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर-3सी और सेक्टर-2ए में हुई. इसमें शामिल होने वाले 60 प्रतिभागियों को ऑन स्पॉट प्रतिभागिता प्रमाण पत्र और तीन-तीन कलमें दी गयी. प्रतियोगिता में क्लास तीन से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए.
परीक्षा के लिए तीन वर्ग सुपर जूनियर (क्लास तीन से पांच), जूनियर (क्लास सिक्स से आठवीं) व सीनियर ग्रुप (क्लास नौवीं से 12वीं) बनाये गये थे. वस्तुनिष्ठ सवालों का जवाब बच्चों ने ओएमआर शीट पर दिया. 45 मिनट में बच्चों को 50 सवालों का जवाब देना था.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर-3सी में हुई परीक्षा में छठी से 12वीं तक के 23 विद्यार्थी शामिल हुए. आयोजन में प्राचार्य हरिनारायण शर्मा व वरीय शिक्षक अजय कुमार का सराहनीय योगदान रहा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर-2ए में कक्षा तीन से लेकर 12 तक के 37 विद्यार्थी शामिल हुए. यहां आयोजन में शिक्षक दिनेश कुमार मिश्र व राजेश कुमार पांडे और शिक्षिका रेखा कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान किया.