बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के 60 सेवानिवृत्त कर्मी तथा आवास सं. डीएमडी-25 बी में रहने वाले आदित्य मंडल के दो बैंक खातों से शुक्रवार को साइबर अपराधियों ने 75 हजार रु की ठगी कर ली़ घटना को लेकर आदित्य मंडल ने बोकारो थर्मल थाना में लिखित आवेदन दिया है.
थाना में दिये आवेदन के अनुसार प्रार्थी के मोबाइल पर 7063663461 नंबर से आया था. कॉल करनेवाले खुद को बैंक पदाधिकारी बताते हुए एटीएम कार्ड बंद होने तथा उसे चालू करने को लेकर एटीएम कार्ड का नंबर बताने को कहा़ आदित्य मंडल ने कॉल करनेवाले को अपना एसबीआइ और बीओआइ का एटीएम नंबर बता दिया.
नंबर बताने के बाद आदित्य मंडल के एसबीआइ के खाते से 50 हजार रु तथा बीओआइ के खाते से 25 हजार रु की निकासी हो गयी. बाद में आदित्य मंडल को ठगे जाने का अहसास हुआ और उन्होंने मामले की लिखित सूचना थाना को दी़