हर दिन चुनाव आयोग को दी जा रही जानकारी
शिथिल अकाउंट में हो रही अचानक ट्रांजेक्शन पर विशेष नजर
बोकारो : लोकतंत्र के महापर्व में जनबल व धनबल का प्रभाव होता है. जनबल को तो लोकतांत्रिक सहमति मिली होती है, लेकिन धनबल का भी कम इस्तेमाल नहीं होता. इसे रोकने के लिए चुनाव आयोग की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गयी है. बैंक भी इसमें सहयोगी की तरह काम कर रहा है.
बैंक एक नवंबर से ही तमाम अकाउंट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. खास कर उन अकाउंट पर जिसमें अचानक से ट्रांजेक्शन बढ़ गया है. बैंक हर दिन चुनाव आयोग को ऐसे अकाउंट की डिटेल सौंप रहे हैं.
हर दिन औसतन पांच अकाउंट में बढ़ा है ट्रांजेक्शन : बैंक ऑफ इंडिया-बोकारो के एलडीएम दिनेश्वर राणा ने बताया : हर बैंक को दिशा-निर्देश दिया गया है कि वह हर दिन संदिग्ध अकाउंट पर नजर रखें. सभी शाखा हर दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करे. हर दिन औसतन पांच ऐसे अकाउंट सामने आ रहे हैं, जिसमें 10 लाख रुपया से अधिक का ट्रांजेक्शन हो रहा है.
ऐसे अकाउंट पर बारिक नजर रखी जा रही है. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध अकाउंट सामने नहीं आया है. यदि किसी अकाउंट से छोटे-छोटे पैमाने पर लगातार पैसा ट्रांसफर हो रहा है, तो इसके लिए अकाउंट कुछ समय तक फ्रीज करने की भी सलाह दी गयी है.