बोकारो : सिटी सेंटर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निकट तुपकाडीह के नूतनडीह निवासी सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी अविनाश महतो से 1.30 लाख रुपये छिनतई का मामला प्रकाश में आया है.
यह घटना मंगलवार अपराह्न 3.05 बजे की है. घटना की सूचना पाकर सेक्टर चार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अविनाश से पूछताछ कर बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच की. घटनास्थल के समीप फुटपाथ दुकानदारों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन सभी ने घटना के बारे में अनभिज्ञता जतायी. अविनाश ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. इसमें बाइक सवार एक अज्ञात युवक को अभियुक्त बनाया गया है. अविनाश के अनुसार, उनके नूतनडीह स्थित आवास में मरम्मत का काम चल रहा है.
आवास मरम्मत के लिए वह बैंक ऑफ इंडिया में फिक्स डिपोजिट के रूप में रखे दो लाख रुपये की राशि लेने आये थे. बैंक मैनेजर ने फिक्स डिपोजिट खत्म कराये बिना 1.70 लाख रुपये का लोन देने का प्रस्ताव रखा. कुछ ही देर में उनके बचत खाता में 1.70 लाख रुपये आ गये. जिसे निकाल कर ले जाने के दौरान घटना हुई.