21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास : सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों और तेज रफ्तार से बढ़ीं दुर्घटनाएं

चास : तलगड़िया रोड में सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ी हैं. इस रोड में 24 घंटे हाइवा, ट्रक व ट्रेलर जैसे भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. तलगड़िया मोड़ और इसके आगे कई किमी दूर तक सड़क किनारे दोनों ओर कई भारी वाहन खड़े रहते हैं. इस वजह से भी इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं […]

चास : तलगड़िया रोड में सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ी हैं. इस रोड में 24 घंटे हाइवा, ट्रक व ट्रेलर जैसे भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. तलगड़िया मोड़ और इसके आगे कई किमी दूर तक सड़क किनारे दोनों ओर कई भारी वाहन खड़े रहते हैं. इस वजह से भी इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ी हैं. इसके कारण पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है. समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से कई बार शिकायत की गयी. इसी वर्ष जुलाई माह में चास मु. थाना परिसर में भी बैठक कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उचित कदम उठाने की मांग की थी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि तलगड़िया रोड में चलने अधिकांश वाहनों की गति काफी तेज होती है. बाइक वालों की भी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे होती है. तेज रफ्तार के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं. इस क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक गांव हैं. यहां के ग्रामीण काम करने के लिए अक्सर चास आवाजाही करते हैं.
बाधाडीह मोड़ का नाम रख दिया गया दिवाना मोड़
बाधाडीह मोड़ में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके कारण यहां के लोगों ने इस मोड़ को दीवाना मोड़ नाम दे दिया है. गांव के सागर कुमार व गणेश गोराईं ने बताया कि बाधाडीह मोड़ के पास बीते 11 महीनों में एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें कई लोगों की जान गयी है.
केस स्टडी – 01
बाधाडीह निवासी भाजपा नेता गणेश माहथा की मृत्यु इसी वर्ष जुलाई माह तलगड़िया रोड में हुई दुर्घटना में हो गयी थी. वह अपने घर से सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहे थे. एक वाहन ने बीच सड़क में टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल गणेश माहथा का दो दिन इलाज चला और बाद में इनकी मौत हो गयी. इसी माह बोदरो के पास ट्रक के धक्के से एक गाय की मौत हो गयी थी.
केस स्टडी – 02
बाधाडीह के पास ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार जरीडीह प्रखंड के तिरो गांव निवासी 45 वर्षीय गोपाल प्रसाद महतो की मौत इसी वर्ष सितंबर माह में हो गयी थी. वह इलेक्ट्रोस्टील की अनुषंगी कंपनी जीटेक कंपनी में काम करते थे. रात दस बजे द्वितीय पाली की ड्यूटी कर बाइक से चास की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रेलर ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी. आक्रोशित लोगों ने करीब 12 घंटे तक सड़क जाम कर दिया था.
केस स्टडी – 03
बीते जनवरी माह में एक ट्रक ने साइकिल सवार बाधाडीह निवासी सोहनलाल गोराईं को अपनी चपेट में ले लिया. बीजीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तलगड़िया इलेक्ट्रोस्टील मार्ग को जाम कर दिया था. ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.
केस स्टडी – 04
23 अगस्त को निश्चितपुर के पास एक हाइवा ने सड़क पार कर रहे वहीं के रघु राम को अपनी चपेट में ले लिया था. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया था. रोड में जगह-जगह ठोकर बनवाने की मांग भी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें