बोकारो : सेक्टर आठ, संत निरंकारी भवन के निकट झोंपड़ी निवासी युवक संतोष कुमार गत 21 नवंबर से अपने आवास से रहस्मय तरीके से लापता है. एक सप्ताह बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला. युवक के पिता उपेंद्र यादव ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी है. युवक के पिता के अनुसार, संतोष वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करता है.
गत 20 नवंबर की रात को-ऑपरेटिव कॉलोनी के आम्रपाली भवन में एक कार्यक्रम का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सुबह घर लौटा था. परिवार के सदस्यों को संतोष ने बताया की वह अपने कमरा में सोने जा रहा है. इसके बाद वह अचानक बिना कुछ बताये घर से निकल गया. काफी खोजबीन के बाद भी संतोष का कुछ पता नहीं चल रहा है.