22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल भ्रमण पर निकले कर्नल की टीम पहुंची बोकारो

झारखंड में साइकिल से दे रहे हैं ‘फिट इंडिया स्वस्थ्य इंडिया’ का संदेश बोकारो : एनसीसी 19 झारखंड बटालियन के सीओ (रांची) कर्नल अमित डंगवाल सोमवार को अपनी टीम के साथ साइकिल चला कर रांची से बोकारो पहुंचे. बोकारो हवाई अड‍्डा पर कर्नल व टीम का स्वागत बोकारो कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ विवेकानंद […]

झारखंड में साइकिल से दे रहे हैं ‘फिट इंडिया स्वस्थ्य इंडिया’ का संदेश

बोकारो : एनसीसी 19 झारखंड बटालियन के सीओ (रांची) कर्नल अमित डंगवाल सोमवार को अपनी टीम के साथ साइकिल चला कर रांची से बोकारो पहुंचे. बोकारो हवाई अड‍्डा पर कर्नल व टीम का स्वागत बोकारो कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ विवेकानंद सिंह, सेक्टर टू डी बीआइएसएसएस के एनसीसी ऑफिसर जेपी पांडेय, सेक्टर आठ बी स्कूल के एनसीसी ऑफिसर एसएस यादव ने किया. कर्नल डंगवाल 24 नवंबर को साइकिल से झारखंड भ्रमण पर टीम के साथ ‘फिट इंडिया स्वस्थ्य इंडिया’ का संदेश देने निकले हैं. 27 नवंबर को धनबाद का भ्रमण करेंगे.

कर्नल डंगवाल ने कहा : प्लास्टिक मुक्त भारत हमारा सपना है. ‘फिट इंडिया स्वस्थ्य इंडिया’ का नारा तभी सफल होगा, जब प्लास्टिक कचरा मुक्त समाज होगा. युवाओं की भूमिका इसमें अहम होती है. झारखंड भ्रमण करने के पीछे मंशा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. ताकि आम लोगों में प्लास्टिक के प्रति जागरूकता फैल सके.

डॉ विवेकानंद सिंह ने बताया : कर्नल डंगवाल 27 नवंबर को सेक्टर आठ बी स्कूल में बोकारो के सभी एनसीसी कैडेट्स‍ को संबोधित करेंगे. साथ ही कई टिप्स भी देंगे. कर्नल डंगवाल के साथ हवलदार भीम औरों, सूबेदार टेक चंद, कैडेट्स‍ इंद्रजीत कुमार, रामजी यादव, रंजीत यादव, सूरज कुमार यादव, भगरथ शर्मा, योगेश कुमार महतो सहित कोडरमा के 15 एनसीसी कैडेटस‍ टीम में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें