बोकारो : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बिनोद महतो के खिलाफ शनिवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी चास के प्रखंड कृषि पदाधिकारी रूप चंद्र प्रसाद के आवेदन पर दर्ज की गयी है. श्री प्रसाद के अनुसार, को-ऑपरेटिव मोड़ पर रोड किनारे भाजपा का होर्डिंग लगा है. उक्त होडिंग में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो के साथ पार्टी के चुनाव चिह्र का गैर कानूनी तरीके से प्रचार किया गया है.