चास : पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा के खिलाफ पैदाडीह गांव निवासी बाटुल प्रमाणिक ने रविवार को एसपी पी मुरुगन से लिखित शिकायत की है. कहा कि वह सैलून चलाता है और प्रत्येक दिन थाना आकर थाना प्रभारी की दाढ़ी बनाता था.
रविवार की सुबह करीब 6.45 बजे वह थाना पहुंचा तो देरी से आने की बात कहते हुए थाना प्रभारी ने गाली-गलौज की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना कि आरोप गलत है. बाटुल प्रमाणिक से अच्छा संबंध है. उसने ऐसी शिकायत क्यों की है, जानने का प्रयास करेंगे.