बोकारो थर्मल में मॉब लिंचिंग का मामला
Advertisement
कड़ी सुरक्षा में मुबारक को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
बोकारो थर्मल में मॉब लिंचिंग का मामला बोकारो थर्मल : बैटरी चोरी के आरोप में भीड़ की पिटाई से मृत नयी बस्ती के मुबारक अंसारी को बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल के समीप कब्रिस्तान में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मिट्टी देने के लिए बोकारो थर्मल के राजा बाजार, नूरीनगर, बड़वाबेड़ा, […]
बोकारो थर्मल : बैटरी चोरी के आरोप में भीड़ की पिटाई से मृत नयी बस्ती के मुबारक अंसारी को बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल के समीप कब्रिस्तान में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
मिट्टी देने के लिए बोकारो थर्मल के राजा बाजार, नूरीनगर, बड़वाबेड़ा, नयी बस्ती, काछो, संडे बाजार, असनापानी, विष्णुगढ़ के नवादा, गिरिडीह सहित आसपास के इलाकों से लगभग पांच सौ भी ज्यादा लोग पहुंचे थे़ मृतक के घर से निकले जनाजा में भी सैकड़ों लोग शामिल हुए और पैदल तीन किमी दूर कब्रिस्तान पहुंचे.
जगह-जगह पुलिस के साथ तैनात थे अधिकारी : जनाजा के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था थी. बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे़ नयी बस्ती से जनाजा निकलने के समय बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर, अवर निरीक्षक सुरेश राम, सअनि मनोज कुमार झा और जवान नयी बस्ती में मौजूद थे.
बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन ओर बेरमो सीओ मनोज कुमार मारपीट के आरोपी प्रेमचंद महतो के गोविंदपुर स्थित सर्विस सेंटर तथा घर पर बेरमो इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन, गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, अवर निरीक्षक आरबी सिंह, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो, बोकारो से आये सैट के जवानों तथा अन्य सुरक्षा बलों के साथ मौजूद थे़ कब्रिस्तान में भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement