बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल में मंगलवार की रात बैटरी चोरी के आरोप में भीड़ ने मुबारक अंसारी (45 वर्ष) को पीट-पीट कर मार डाला, जबकि एक अन्य आरोपी अख्तर अंसारी (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र की नयी बस्ती के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लिया है़ घायल आरोपी अख्तर अंसारी के आवेदन पर पुलिस ने हिरासत में लिये गये पांचों लोगों और अन्य सात अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
Advertisement
बोकारो थर्मल में भीड़ ने मुबारक अंसारी को पीट-पीट कर मार डाला, बैटरी चोरी का आरोप
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल में मंगलवार की रात बैटरी चोरी के आरोप में भीड़ ने मुबारक अंसारी (45 वर्ष) को पीट-पीट कर मार डाला, जबकि एक अन्य आरोपी अख्तर अंसारी (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र की नयी बस्ती के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में […]
देर रात की घटना : सीसीएल गोविंदपुर हॉस्पिटल के सामने मेन रोड के किनारे गोविंदपुर बस्ती निवासी प्रेमचंद महतो और उनके पुत्र कुंदन महतो व नंदन महतो वाहनों को धोने के लिए सर्विसिंग सेंटर चलाते हैं. उनका घर भी वहीं है.
एक सप्ताह पूर्व सर्विसिंग सेंटर से टुल्लू पंप और पाइप की चोरी हुई थी़ मंगलवार की रात लगभग दो बजे प्रेमचंद महतो की पत्नी नैना देवी (38 वर्ष) किसी कारण घर से बाहर बाहर निकली तो देखा के दो लोग वाहन की बैटरी लेकर जा रहे हैं.
शोर मचाने पर प्रेमचंद महतो, कुंदन महतो और नंदन महतो बाहर निकले और दोनों को दौड़ा कर पकड़ा तथा सर्विसिंग सेंटर के बाहर बिजली के सीमेंट पोल से रस्सी से बांध दिया. सूचना पाकर गोविंदपुर बस्ती से रात में ही काफी संख्या में लोग पहुंच गये़ पूछताछ के बाद भीड़ ने लात-घूसों, चप्पल और डंडे से जम कर दोनों की पिटाई शुरू कर दी. किसी ने भी स्थानीय थाना में इसकी सूचना नहीं दी़
स्थानीय मुखिया रेखा महतो एवं पंसस नागेश्वर महतो भी घटनास्थल नहीं पहुंचे़ सुबह लगभग साढ़े पांच बजे माॅर्निंग वाक पर निकले किसी व्यक्ति ने घटना को देख कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी़ इसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों घायल को डीवीसी हॉस्पिटल ले गयी़ रास्ते में ही मुबारक अंसारी की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल अख्तर का इलाज कराया गया़ डॉ एस हेंब्रम ने जांच कर मुबारक को मृत घोषित कर दिया़ डॉक्टर ने कहा कि अंदरूनी गंभीर चोट के कारण ही मौत हुई है़
अख्तर ने इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि वह लोग बैटरी चोरी कर ले जा रहे थे. भीड़ ने मारपीट की. पुलिस ने चोरी कर ले जा रहे बैटरी को भी बरामद कर लिया है़
अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन भी हॉस्पिटल पहुंचे व मामले की जानकारी ली तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया़ बिजली के पोल से रस्सी बंधी हुई थी तथा मृतक का मफलर और जूता पड़ा हुआ था़ घटना के बाद मृतक के पुत्र यूसुफ अंसारी और पत्नी का हॉस्पिटल में रो-रोकर बुरा हाल था़
बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन के निर्देश पर बेरमो सीओ मनोज कुमार भी बोकारो थर्मल पहुंचे़ बाद में पुलिस ने इस मामले में प्रेमचंद महतो, नैना देवी, कुंदन महतो, नंदन महतो तथा हेमलाल महतो को हिरासत में लिया, उनसे पूछताछ की जा रही है़
प्रथम दृष्टया मामला चोरी की घटना के बाद मारपीट और उससे हुई मौत का दिख रहा है़ पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है़ जो लोग दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा़
अंजनी अंजन, एसडीपीओ, बेरमो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement