8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु महिमा सुन भक्त हुए निहाल

कश्मीर से कथावाचक लखविंदर सिंह पहुंचे बोकारो : सेक्टर 02 सी गुरुद्वारा में रविवार को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने कहा कि सभी को गुरुनानक देव के दिखाये रास्ते पर चलने की जरूरत है. ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म हो जाये, सभी धर्म एक […]

कश्मीर से कथावाचक लखविंदर सिंह पहुंचे

बोकारो : सेक्टर 02 सी गुरुद्वारा में रविवार को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने कहा कि सभी को गुरुनानक देव के दिखाये रास्ते पर चलने की जरूरत है.

ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म हो जाये, सभी धर्म एक हो जाये तो भारत पहले की तरह सोने की चिड़िया बन जायेगा. प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव ने लोगों को सत्य एवं भाईचारे का संदेश दिया. उनके आदर्श को जीवन में आत्मसात करना चाहिए. अध्यक्ष जीएस बिंदा ने कहा कि 12 नवंबर को चास गुरुद्वारा में गुरु

नानक देव की 550वीं जयंती समारोह का आयोजन होगा. कश्मीर के कथावाचक लखविंदर सिंह जम्मू वाले ने गुरु नानक देव के जीवन के बारे में बताया और उनकी महिमा का बखान किया. बाद में श्रद्धालुओं ने लंगर छका. मौके पर पीएस बेदी, सचदेवा, गुरमेल सिंह बंटी, राम सिंह, दर्शन सिंह, यशपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह आदि मौजूद थे.

चास गुरुद्वारा में तैयारी जोरों पर, निकाली प्रभातफेरी : चास. गुरुनानक जयंती के 550 वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर चास गुरुद्वारा में तैयारी जोरों पर है. रविवार को चौथे दिन प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में चास एसडीएम विजय कुमार भी शामिल हुए. इसके बाद एसडीएम ने गुरुद्वारा में लंगर बांटे व जूठे बर्तन भी धोये. कहा कि गुुुरुनानकदेव जयंती धूमधाम से मनाया जायेगा. सभी एक-दूसरे का सहयोग करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें