बोकारो : बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशनल सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के स्वयं सहायता समूह की बैंकिंग कॉरस्पोंडेंट के साथ बैठक की. डीसी ने कहा : वह अधिक से अधिक लोगों को बैंकों की सुविधा उपलब्ध करायें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने पैसे को बैंक से सुरक्षित तरीके से लेनदेन कर सकें.
कहा : बैंकिंग कार्य के अतिरिक्त सभी कॉरस्पोंडेंट अपनी आय बढ़ाने के लिए सीएचसी ग्रुप से संबंधित कार्य को भी कर सकते हैं. जैसे वोटर आइडी कार्ड बनाना, पैन कार्ड बनाना. सीएससी में किए जाने वाले के अलावा अन्य कार्य को भी कर वह अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. गौरतलब है कि बोकारो जिला में 45 महिलाएं हैं जिन्हें 35 और 10 की संख्या में आरसेटी के माध्यम से आवासीय प्रशक्षिण दिया जायेगा. बैठक के दैरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, जेएसएलपीएस की डीपीएम अनीता के सहित अन्य उपस्थित थे.