बोकारो : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बिरसा बासा चौक पर स्कूल बस के धक्के से रांची के लालपुर स्थित होटल लैंड मार्क के मालिक अजीत कोठारी के इकलौते पुत्र विनीत कोठारी (40 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस से मृतक की पहचान की. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. छह घंटे बाद परिजन बोकारो पहुंचे तो पुलिस ने शव सौंप दिया.पिता अजीत कोठारी पुत्र के शव को देख बेसुध हो गये.
वहीं बस को भी जब्त कर लिया गया है. विनीत रेसिंग बाइक डुकाटी (डब्ल्यूबी01एएल-0823) से सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे कोलकाता से रांची के लिए चले थे. जिस बाइक को विनीत चला रहे थे, उसकी कीमत 12 लाख बतायी जा रही है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के दौरान बाइक की रफ्तार लगभग 120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे थी.