11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आशीर्वाद” से होगा किसानों का विकास : मंत्री

बोकारो : मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया. उन्होंने कहा : भारत कृषि प्रधान देश है. […]

बोकारो : मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया. उन्होंने कहा : भारत कृषि प्रधान देश है.

आज से पांच वर्ष पूर्व देश के किसी न किसी हिस्से से किसानों की आत्महत्या की खबर आ जाती थी, लेकिन अब किसानों की आत्महत्या की खबर नहीं आती. देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत लाभुकों के खाते में पैसे भेज रहे हैं.
कहा : इस पैसे का उपयोग किसान भाई अपने खेती, परिवार, कृषि उपकरण, सिंचाई आदि में कर सकते है. पहले इन खर्च के लिए किसान भाइयों को महाजनों के पास जाना पड़ता था. उन्होंने बताया : आज राज्य के 23856 किसानों के खाते में करीब 9.51 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से दे रही है.
इससे किसानों का विकास होगा. मौके पर बोकारो जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कहा : आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने किसानों के लिए सोचा है. केंद्र की पीएम कृषि सम्मान योजना व राज्य की सीएम कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गयी है. 2022 तक यह लक्ष्य रखा गया है कि उनके आय को दोगुनी की जाये.
बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने कहा : यह योजना आज से शुरू हो रही है. इस योजना के तहत एक से पांच एकड़ जमीन पर 5000 दिया जा रहा है. पैसे लाभुकों के खाते में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज बोकारो जिला के 44762 लाभुक को लाभ मिल रहा है.
इसका उद्देश्य है कि किसानों की स्थिति बेहतर करना. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा : पंचायत स्तर पर चौपाल के माध्यम से ऐसी योजनाओं की चर्चा करें. चर्चा में जल संचय, सब्सिडी, उन्नत खेती, किसान क्रेडिट कार्ड आदि को लेकर किसानों को जागरूक किया जाये. यह योजना राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
उन्होंने बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि किसानों को राशि मिलने में कोई परेशानी न हो इसकी व्यवस्था बैंक करें. समारोह में जन प्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लाभुक व किसान उपस्थित थे.
बोकारो जिला में संभावित यात्रा 21 को
जन आशीर्वाद यात्रा 21 अक्तूबर को संभावित रूप से बोकारो आयेगी. चंदनकियारी विधानसभा के सीतानाला में यात्रा प्रवेश करेगी़ इसके बाद लाघला होते हुए बोकारो विधानसभा के पत्थरकट्टा चौक में प्रवेश करेगी. इसके बाद महावीर चौक-चास में यात्रा का स्वागत होगा. महावीर चौक से पुराना बाजार होते हुए चेकपोस्ट तक रोड शो होगा.
दूंदीबाद में स्वागत कार्यक्रम के बाद रीतुडीह में सभा होगी. दोपहर 2.30 बजे टॉल प्लाजा (बालीडीह) के जरिये बेरमो विधानसभा में कार्यक्रम होगा. सड़क मार्ग से ही गोमिया विधानसभा के क्षेत्र को टच किया जायेगा. ऐसा चार्ट बैठक में बनायी गयी. सीएमओ के मंजूरी के बाद इसी प्रारूप के तहत यात्रा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें