22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास नगर निगम में महिलाओं के लिए आरक्षित 16 वार्डों में किया गया बदलाव

निर्वाचन आयोग ने सूची को दे दी है मंजूरी इसी सप्ताह जारी हो सकती है अधिसूचना डिप्टी मेयर अविनाश कुमार का वार्ड भी महिला के लिए आरक्षित राजू नंदन चास : वर्ष 2020 में होने वाले निगम चुनाव में चास नगर निगम के 35 वार्डों में से 16 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. डिप्टी […]

निर्वाचन आयोग ने सूची को दे दी है मंजूरी
इसी सप्ताह जारी हो सकती है अधिसूचना
डिप्टी मेयर अविनाश कुमार का वार्ड भी महिला के लिए आरक्षित
राजू नंदन
चास : वर्ष 2020 में होने वाले निगम चुनाव में चास नगर निगम के 35 वार्डों में से 16 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. डिप्टी मेयर अविनाश कुमार सहित कई चर्चित पार्षदों का भी वार्ड इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पंचायती राज विभाग की देखरेख में आरक्षण सूची तैयार की गयी है.
निर्वाचन आयोग से इसे मंजूरी भी मिल गयी है. अब जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी मुकेश कुमार की ओर से सिर्फ अधिसूचना जारी करना बाकी है. इसी सप्ताह अधिसूचना जारी हो सकती है.
कोटिवार आरक्षण में नहीं किया गया है बदलाव
मालूम हो कि वर्ष 2015 के चुनाव में भी 16 वार्ड विभिन्न वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित थे. इस बार वार्ड में राउंडवार आरक्षण तय किया गया है. जातिगत आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सिर्फ सभी वर्गों की महिला सीट को पुरुष वर्ग में बदल दिया गया है. इसके अलावे निगम क्षेत्र में सभी बूथों की जांच-पड़ताल भी कर ली गयी है. गौरतलब हो कि वर्ष 2015 के चुनाव में 17 वार्ड से महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.
वार्डवार आरक्षण सूची
वार्ड कोटिवार आरक्षण महिला/अन्य
01 पिछड़ा वर्ग महिला
02 पिछड़ा वर्ग महिला
03 पिछड़ा वर्ग अन्य
04 अनारक्षित महिला
05 अनुसूचित जनजाति अन्य
06 अनारक्षित अन्य
07 पिछड़ा वर्ग अन्य
08 पिछड़ा वर्ग महिला
09 पिछड़ा वर्ग अन्य
10 पिछड़ा वर्ग अन्य
11 पिछड़ा वर्ग अन्य
12 पिछड़ा वर्ग महिला
13 अनारक्षित महिला
14 पिछड़ा वर्ग महिला
15 अनारक्षित अन्य
16 अनुसूचित जाति अन्य
17 अनारक्षित महिला
18 अनारक्षित महिला
19 पिछड़ा वर्ग महिला
20 अनुसूचित जाति महिला
21 पिछड़ा वर्ग अन्य
22 अनारक्षित महिला
23 अनारक्षित अन्य
24 अनारक्षित अन्य
25 अनारक्षित महिला
26 अनुसूचित जाति अन्य
27 अनारक्षित अन्य
28 अनारक्षित महिला
29 अनारक्षित अन्य
30 अनारक्षित महिला
31 अनारक्षित अन्य
32 अनारक्षित अन्य
33 अनारक्षित महिला
34 अनारक्षित अन्य
35 पिछड़ा वर्ग अन्य
चास ननि चुनाव को लेकर वार्डवार आरक्षण सूची बना ली गयी है. इसकी मंजूरी निर्वाचन आयोग से मिल गयी है. शीघ्र ही जिला निर्वाचन सह बोकारो डीसी की ओर से अधिसूचना जारी की जायेगी.
प्रवीण रोहित कुजूर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें