बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी के आवास संख्या 150 में हुई घटना
Advertisement
महिला को झांसा दे सोना का चेन ले भागा
बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी के आवास संख्या 150 में हुई घटना बोकारो : बारी-कोऑपरेटिव कॉलोनी के आवास संख्या 150 निवासी हरिहर ठाकुर की पत्नी सुशीला देवी को झांसा देकर एक अपराधी सोना का दो चेन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना सुशीला देवी ने सोमवार को स्थानीय सेक्टर 12 थाना को दी है. अपराधी का […]
बोकारो : बारी-कोऑपरेटिव कॉलोनी के आवास संख्या 150 निवासी हरिहर ठाकुर की पत्नी सुशीला देवी को झांसा देकर एक अपराधी सोना का दो चेन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना सुशीला देवी ने सोमवार को स्थानीय सेक्टर 12 थाना को दी है. अपराधी का चेहरा पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की तसवीर निकालकर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है.
गहना साफ करने के नाम पर गायब कर दिया सोना का चेन : सुशीला देवी के अनुसार, सोमवार को वह अपने घर में थी. इसी दौरान एक युवक कंधा में बैग टांगे हुए दरवाजा खटखटाया. महिला ने दरवाजा खोला तो सामने खड़े युवक ने बताया की वह जेवरात और धातु का सामान साफ करने वाली कंपनी का पाउडर बेचने आया है.
युवक ने साक्ष्य के तौर पर घर में रखा पुराना धातु का बरतन फ्री में साफ कर दिखाने के लिए कहा. महिला ने युवक को घर के अंदर बुलाया. पुराना पीतल का बरतन साफ करने के लिए दिया. युवक ने कुछ ही देर में पीतल का बरतन और एक चांदी का पायल काफी अच्छे तरीके से साफ कर दिया. इसके बाद युवक ने महिला के गला में मौजूद सोना का चेन देख कर इसे भी साफ करने का झांसा दिया.
सोना का चेन साफ करने के लिए युवक एक बरतन में पानी मंगाया. पानी में हल्दी डालने के लिए कहा. युवक के कहने पर महिला ने अपना और अपनी पुत्री का सोना का चेन पानी भरे बरतन में डाल दिया. बरतन को बंद कर युवक पानी गर्म करने के लिए महिला को भेज दिया. महिला बरतन चूल्हा पर चढ़ा कर जब वापस लौटी तो उक्त युवक घर से गायब था. महिला घर से बाहर निकली. इस दौरान उक्त युवक बाहर अपाचे बाइक पर सवार अपने सहयोगी के साथ बैठकर फरार हो गया. दौड़कर महिला किचन में आयी. पानी भरे बरतन को खोलने पर उसमें से दोनों चैन गायब मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement