बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 285 निवासी महिला ज्योति कुमारी के गला से बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की रात सोना का चेन छीन लिया. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. महिला के अनुसार, वह बैंक ड्यूटी समाप्त कर पैदल अपने घर जा रही थी. वह आवास से कुछ दूरी पर थी.
इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक पीछे से आये. झपट्टा मारकर गला से सोना का चेन छीन लिया. महिला ने अपना चेन पकड़ लिया. जिस कारण केवल पांच ग्राम चेन का हिस्सा बदमाश लेकर भाग सके. महिला के पास चेन का सात ग्राम हिस्सा रह गया. बाइक सवार दोनों बदमाश हेलमेट पहन कर अपना मुंह ढके हुए थे.