बोकारो/बोकारो थर्मल : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी है़ इनके पास से चोरी के 24 मोबाइल मिले है़ बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दमेश कुमार ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि जारंगडीह मांझी टोला में कई दिनों से कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं.
रविवार की रात को पुलिस टीम ने छापामारी कर एक घर से तीनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में साहेबगंज के थाना तीनपहाड़, बाबुपुर निवासी बिरजू महतो, तीन पहाड़ निवासी चंदन यादव व अमृत महतो शामिल हैं. एसपी पी मुरूगन ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि इस गिरोह के सदस्य बोकारो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के मार्केट व साप्ताहिक हाट में घूम-घूम कर लोगों का मोबाइल चोरी करते थे.