बोकारो : झारखंड में जनता दल यूनाइटेड तेजी से नये विकल्प के रूप में उभर रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मॉडल देख झारखंड के लोग जदयू की ओर आकर्षित हो रहे हैं. यह बात युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कही.
Advertisement
झारखंड में सभी सीट पर चुनाव लड़ेगा जदयू
बोकारो : झारखंड में जनता दल यूनाइटेड तेजी से नये विकल्प के रूप में उभर रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मॉडल देख झारखंड के लोग जदयू की ओर आकर्षित हो रहे हैं. यह बात युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कही. रविवार को सेक्टर 05 स्थित आशा लता […]
रविवार को सेक्टर 05 स्थित आशा लता दिव्यांग केंद्र में युवा जदयू-बोकारो का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. श्री कुमार बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कहा : झामुमो, झाविमो व कांग्रेस का प्रदेश में इंजन फेल हो गया है. इसलिए लोग जदयू को विकल्प की तरह देख रहे हैं. जदयू प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. नीतीश कुमार ने बिहार में युवाओं के लिए कई योजना लायी है.
युवा जदयू के प्रदेश प्रभारी कुणाल अग्रवाल ने कहा : राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्देशानुसार झारखंड के सभी जिलों को नशामुक्त करने के लिए युवा जदयू कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे है, झारखंड प्रदेश में चल रहे जनभावना यात्रा में पूरे प्रदेश में अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है. राष्ट्रीय सचिव निशा भगत ने कहा कि इस बार आदिवासी समुदाय के लोग जदयू की तरफ बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रहे है.
प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा : युवा जदयू पूरे राज्य में कमर कस चुका है, युवा मोर्चा के प्रत्याशी पूरी मुस्तैदी से विधानसभा में कार्य कर रहे है. कहा : सालखन मुर्मू आने वाले समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. अध्यक्षता युवा जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह व संचालन मुबारक अंसारी ने किया.
कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, युवा जदयू के प्रदेश प्रधान महासचिव कौशल कुमार, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव विकास सिंह, युवा जदयू के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन पांडेय, जदयू के अशोक चौधरी, मुकेश वाजपेयी, महासचिव श्याम बिहारी राय, सचिव छत्रधारी महतो, समीर वर्मा, आलोक गौतम, अमावती देवी, ममता महतो, गीता देवी, नेपाल महतो, नीलेश मिश्रा, राजा पांडेय, मीनल श्रीवास्तव व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement