बोकारो : सेक्टर 12 थाना इलाके उकरीद मोड़ में स्थित स्टेन आॅक्सीजन प्लांट से ग्लैंड नट चोरी हो गयी. पुलिस ने इस मामले में सेक्टर 12 निवासी बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में आॅक्सीजन प्लांट के दीपक पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. 12 सितंबर की रात्रि में उकरीद मोड़ में स्थित स्टेन आॅक्सीजन प्लांट से ग्लैंड नट चोरी हो गयी.
इस संबंध में अनुपस्थित रहे कर्मी प्रेम कुमार से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि कुछ नट उसके पास है, वहीं शेष नट उसके दोस्त बिट्टू सिंह के पास है. पदाधिकारी व कर्मी जब उसे बिट्टू के घर ले जा रहे थे. उसी दौरान प्रेम भाग निकला. बिट्टू के पास से 120 पीस नट बरामद हुआ. इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. प्रेम कुमार अभी फरार है.