बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को चास व बेरमो एसडीओ के अलावे सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
निर्देश में कहा गया है कि बोकारो जिला में भी आये दिन चोरी, बच्चा चोरी जैसी अफवाह के कारण भीड़ द्वारा मारपीट व हत्या (मॉब लिंचिंग) जैसी घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल रही है. इस पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है. डीसी ने कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत सतर्कता के साथ प्रभावी ढंग से आवश्यक कार्रवाई करें. वरीय अधिकारियों को भी तत्काल इसकी सूचना दें.