बोकारो : प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत सबसे अधिक किसानों को निबंधित कर बाेकारो जिला राज्य में अव्वल रहा है. डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम तक जिला में 10,027 किसानों का निबंधन किया गया है. इस योजना के तहत लघु व सीमांत किसानों को निबंधित करने का कार्य मिशन मोड में चल रहा है.
उम्मीद है कि बोकारो जिला पूरे देश में प्रथम स्थान पर होगा. डीसी ने बताया कि अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रखंड व कर्मियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. इधर, डीसी के निर्देश पर अपर समाहर्ता विजय कुमार ने बुधवार को चास व जरीडीह अंचल कार्यालय पहुंच कर योजना के तहत किसानों के निबंधन कार्य की समीक्षा की. उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ व डाटा इंट्री अॉपरेटरों को निबंधन कार्य की गति बरकरार रखने का निर्देश दिया.
बोकारो के 6000 किसान जायेंगे रांची : केंद्र सरकार की किसान मानधन योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में किया जायेगा. इस कार्यक्रम में बोकारो जिले से लगभग 6000 किसान शामिल होने जायेंगे, जो इस योजना के तहत निबंधित हैं. उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेंब्रम ने दी.
उन्होंने बताया कि किसानों के रांची आने-जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 150 बसों की व्यवस्था की है. सभी बसों में एक-एक सुरक्षाकर्मी व सरकारी पदाधिकारी को नियुक्त किया है. बसों में किसानों के लिए भोजन, पानी तथा फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी की गयी है.