22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर में एइपीएस योजना शुरू

आइपीपीबी की पहली वर्षगांठ मनायी गयी खुले 10 हजार खाते बोकारो : इंडिया पोस्ट पेमेंट‍्स बैंक (आइपीपीबी) बोकारो शाखा परिसर में सोमवार को केक काटकर आइपीपीबी का पहला वर्षगांठ मनायी गयी और एइपीएस योजना की शुरुआत की गयी. सहायक डाक अधीक्षक बीके मिश्रा ने सभी डाककर्मी को आइपीपीबी की वर्षगांठ की शुभकामना दी. कहा : […]

आइपीपीबी की पहली वर्षगांठ मनायी गयी खुले 10 हजार खाते

बोकारो : इंडिया पोस्ट पेमेंट‍्स बैंक (आइपीपीबी) बोकारो शाखा परिसर में सोमवार को केक काटकर आइपीपीबी का पहला वर्षगांठ मनायी गयी और एइपीएस योजना की शुरुआत की गयी. सहायक डाक अधीक्षक बीके मिश्रा ने सभी डाककर्मी को आइपीपीबी की वर्षगांठ की शुभकामना दी.
कहा : आइपीपीबी योजना की शुरुआत 1 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी. आइपीपीबी ने अपनी शुरुआत से ही सेवाओं को अच्‍छी तरह से अपनाया है. बोकारो में करीब 10 हजार से अधिक ग्राहकों ने इसमें अपने बचत खाते खोले हैं और बिल भुगतान, नकदी जमा और निकालने जैसी बैंकिंग सेवाओं का अपने दरवाजे पर ही लाभ उठा रहे हैं. इसके अलावा डाकघर बचत खाताधारकों ने अपने पुराने डाकघर खाते आइपीपीबी से जोड़ लिए हैं, इस प्रकार वे मोबाइल बैंकिंग, डोर स्‍टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. ये सेवाएं उन्‍हें पहले उपलब्‍ध नहीं थीं. ग्राहकों ने आइपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड किये हैं और अब वे स्‍वयं सेवा डिजिटली बैंकिंग लेन-देन का लाभ उठाने में समर्थ हो गये है.
किसी भी बैंक खाते से निकल सकता है पैसा : आइपीपीबी की बोकारो शाखा मैनेजर प्रियंका कुमारी ने कहा : आधार इनएबल पेमेंट सिस्टम (एइपीएस) योजना आइपीपीबी में लागू हो गया है. इसके तहत किसी भी बैंक के खाताधारी आइपीपीबी से निकासी कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल और आधार नंबर देना होगा. आधार नंबर सिस्टम में डालने पर बैंकों के खाते दिखने लगेंगे. जिस खाते से निकासी करना चाहेंगे उसका विकल्प चुनना होगा. एक बार में दस हजार रुपये निकाल सकेंगे. निकासी के दौरान ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आपके मोबाइल पर आयेगा. इसके बाद तुरंत निकासी होगी.
ये थे मौजूद : मौके पर डाकपाल मिथिलेश सिंह, रजत चटर्जी, अमित कुमार, विपिन कुमार सिन्हा, गोविंद, बीएन ठाकुर, केके उपाध्याय, जितेंद्र नारायण, अखिलेश, रणवीर आदि डाककर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें