बोकारो थर्मल :बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीया युवती ने मंगलवार की रात को स्थानीय डीवीसी कर्मी राहुल देव कश्यप (45 वर्ष) पर अपने साथ उसके आवास में दुष्कर्म का आरोप लगाया. युवती ने सबको बता देने की धमकी दी तो जान मारने की नीयत से उसने ब्लेड से उसके हाथ का नस तीन जगह काट दिया. गंभीर हालत में युवती को बीजीएच रेफर किया गया है. पीड़िता युवती एक वर्ष पूर्व राहुल देव कश्यप के घर में भी नौकरानी का काम करती थी़ बाद में उसकी पत्नी ने उसे काम से निकाल दिया था.
Advertisement
युवती से दुष्कर्म, मारने की नीयत से नस काटी
बोकारो थर्मल :बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीया युवती ने मंगलवार की रात को स्थानीय डीवीसी कर्मी राहुल देव कश्यप (45 वर्ष) पर अपने साथ उसके आवास में दुष्कर्म का आरोप लगाया. युवती ने सबको बता देने की धमकी दी तो जान मारने की नीयत से उसने ब्लेड से उसके हाथ का नस […]
डीवीसी कर्मी युवती को कोई वीडियो या फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था़ मंगलवार की रात को उसने कॉल कर यही धमकी दी और अपने आवास बुलाया था़ डीवीसी कर्मी की पत्नी की डिलिवरी होने वाली है और वह बिहार के मोकामा गयी हुई थी.
लोगों ने दरवाजा तोड़ कर की आरोपी की पिटाई : युवती डीवीसी एनपीसीसी कॉलोनी के एक आवास में काम करने के बाद मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे घर जाने के लिए निकली थी. परंतु वह घर नहीं पहुंची़ विलंब होने पर उसके घरवाले उसे खोजने निकले़ युवती का मोबाइल भी बंद आ रहा था़ बाद में परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना में दी़ इसी बीच रात लगभग 10 बजे युवती के मोबाइल से उसके भाई का संपर्क हुआ.
उसके बताने पर परिजन और कॉलोनी के लोग जीएमटी 39 पर पहुंचे. खून से लथपथ युवती बिल्डिंग से नीचे आयी और गिर पड़ी़ युवती के बायें हाथ का नस कटा हुआ था और उससे काफी खून बह रहा था. उसे तत्काल डीवीसी हॉस्पिटल ले गये. कुछ लोग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर गये तो राहुल देव कश्यप के आवास संख्या जीएमटी 39 एफ के दरवाजे पर काफी खून पड़ा देखा़ लोगों को देखते ही राहुल ने दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ कर उसकी जम कर पिटाई की. इसी बीच इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा़
आरोपी को जेल, पीड़िता की करायी गयी जांच
स्थानीय हॉस्पिटल में डॉक्टर देवाशीष दास ने युवती का प्राथमिकी इलाज किया. उसके बायें हाथ पर दस टांके लगेे. बीजीएच ले जाने के पहले युवती ने थाना के सअनि मनोज कुमार झा को दिये बयान में घटना के बारे जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी डीवीसी कर्मी राहुल देव कश्यप को तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया. चास स्थित सदर अस्पताल में युवती की मेडिकल जांच करायी गयी.
लोगों ने किया रोड जाम
इधर, बुधवार को दिन साढ़े नौ बजे सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं और युवकों ने दुष्कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय थाना का घेराव किया़ पुलिस द्वारा समझाये जाने के बाद सभी लोग थाना से हट कर झारखंड चौक पर जाकर बैठ गये और चौक को जाम कर दिया़ पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए जाम हटाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement