क्राइम मीटिंग : पुलिस अधिकारियों को दिये गये कई निर्देश
बोकारो :एसपी पी मुरूगन ने मंगलवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. मौके पर जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. एसपी ने शहरी क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी व गृहभेदन की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए गुप्तचर की मदद लें. विभिन्न घटनाओं में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर मामलों का निष्पादन करें. लंबित वारंट व कुर्की-जब्ती के मामलों को खत्म करें.
जुलाई माह में 76 अभियुक्तों को मिली सजा : क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस के बेहतर अनुसंधान के कारण जुलाई माह में 32 मामलों में 76 मुजरिमों को सजा मिली है. हत्या व गैंग रेप के अलग-अलग मामलों में दस दोषियों को आजीवन सश्रम कारावास की सजा हुई है. बलात्कार के मामले में एक अभियुक्त को 20 वर्ष व एक अभियुक्त को दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा हुई है. विभिन्न थाना द्वारा कुल 481 वारंट व कुर्की-जब्ती मामले को निष्पादित किया गया.
नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने छापामारी कर 25 लीटर विदेशी शराब, दो सौ ग्राम गांजा व चार सौ किलो जावा महुआ जब्त किया. चोरी के विभिन्न मामलों को उद्भेदन कर 36 मोबाइल फोन, एक कार, एक पंप सेट, कई वाहनों की छह बैटरी, एक कार, एक स्कूटर, एक हाइवा, एक पेलोडर, 36 बाइक बरामद की गयी है. 46 टन अवैध कोयला भी जब्त किया गया.