बोकारो : दुंदीबाद बाजार के हनुमान मंदिर के निकट बाइक सवार एक अज्ञात युवक ने रात दस बजे ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. कुछ व्यवसायी युवक को पकड़ने के लिए गोलबंद होने लगे. यह देखकर युवक अपना ग्रे रंग की होंडा शाइन बाइक मौके पर छोड़कर भाग गया.
इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक जब्त कर थाना लायी है. पुलिस के अनुसार, युवक ने लहसुन व्यवसाय मंटू की दुकान के सामने आकर पिस्तौल से तीन हवाई फायरिंग की. घटना के समय व्यवसायी दुकान बंद कर दिन भर की बिक्री का हिसाब-किताब मिला रहे थे.