चास : चास प्रखंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 के पीएम आवास लाभुकों का शत-प्रतिशत पंजीयन तीन दिन के अंदर पूरा करना है. अगर निर्धारित समय के अंदर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
तीन दिन में पूरा करें पंजीयन वरना होगी कार्रवाई : डीडीसी
चास : चास प्रखंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 के पीएम आवास लाभुकों का शत-प्रतिशत पंजीयन तीन दिन के अंदर पूरा करना है. अगर निर्धारित समय के अंदर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह कहना है उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा का. वह मंगलवार को चास प्रखंड […]
यह कहना है उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा का. वह मंगलवार को चास प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन में पीएम आवास योजना की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसटी, एससी का भी लक्ष्य को पूरा करना होगा. पूर्व के वित्तीय वर्ष में चल रहे पीएम आवास का निर्माण कार्य भी निर्धारित समय के अंदर पूरा कराना होगा.
ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जा सके. श्री मिश्रा ने कहा कि सभी पंचायतों में जल शक्ति अभियान को सफल बनाना होगा. इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण कराना है. इसकी सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करा दें. ताकि 14वें वित्त आयोग से राशि उपलब्ध कराया जा सके. इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग हर हाल में कराना पड़ेगा.
एक पंचायत सेवक को किया गया शो-कॉज : बैठक में मौजूद नहीं रहने पर पंचायत सेवक नारायण प्रमाणिक को शो-कॉज किया गया. एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया. शो-कॉज का जवाब 24 घंटे के अंदर देने को कहा गया है. मौके पर चास बीडीओ संजय शांडिल्य, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर कमल महतो सहित विभिन्न पंचायत के जनसेवक व पंचायत सेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement