बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की सभी यूनिट के रिटायर कर्मियों के लिए राहत वाली खबर है. रिटायर कर्मियों को 11 अप्रैल से 10 जुलाई 2019 तक के मेडिक्लेम का भुगतान होगा. इससे संबंधित एक सर्कुलर सेल प्रबंधन ने गुरुवार को जारी किया है. सेल के डीजीएम-पर्सनल पवन कुमार ने मेडिक्लेम के भुगतान से संबंधित पत्र बीएसएल सहित सेल के सभी प्लांट को लिखा है. इससे बीएसएल के 30 हजार सहित सेल के एक लाख से अधिक रिटायर कर्मी लाभान्वित होंगे.
क्या था मामला : बीएसएल सहित सेल के रिटायर कर्मियों के लिए मेडिक्लेम स्कीम (2018-19) के तहत 11 अप्रैल 2018 से 10 अप्रैल 2019 तक लागू किया गया था. उसके बाद इसका एक्सटेंशन 11 अप्रैल 2019 से 10 जुलाई 2019 तक किया गया था. लेकिन, एक्सटेंशन अवधि को इंश्योरेंस कंपनी ने मानने से इन्कार कर दिया था. इस कारण, उक्त तीन माह की अवधि का मेडिक्लेम का भुगतान नहीं हो रहा था. बीएसएल सहित सेल के रिटायर कर्मी परेशान थे. बिल भुगतान को लेकर कर्मी आंदोलनरत थे.
आदेश टीपीए -एमडी इंडिया को : अंतत: सेल प्रबंधन ने मामले को उच्च न्यायालय दिल्ली में उठाया. हाइकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में तीन माह के पेंडिंग सभी इलाज के बिल का भुगतान का आदेश दिया है. इंश्योरेंस कंपनी ने इसके अनुरूप सभी बिल का पेमेंट करने का आदेश टीपीए -एमडी इंडिया को दे दिया है. अब बीएसएल सहित सेल के रिटायर कर्मी मेडिक्लेम स्कीम के तहत 11 अप्रैल 2019 से लेकर 10 जुलाई 2019 के बीच का क्लेम सबमिट कर सकते हैं. रिटायर कर्मियों को उक्त तीन माह के मेडिक्लेम का भुगतान होगा.
