पेटरवार : एनएच 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर चरगी पंचायत के अंबागढ़ा पुल के निकट रविवार को करीब 11 बजे दिन में अनियंत्रित बोलेरो पिकअप वैन ने दो बाइक और एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. इससे एक बच्चा सहित छह लोग जख्मी हो गये. पेटरवार के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने घायलों को 108 एंबुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
Advertisement
अनियंत्रित पिकअप वैन ने तीन वाहनों को मारी टक्कर
पेटरवार : एनएच 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर चरगी पंचायत के अंबागढ़ा पुल के निकट रविवार को करीब 11 बजे दिन में अनियंत्रित बोलेरो पिकअप वैन ने दो बाइक और एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. इससे एक बच्चा सहित छह लोग जख्मी हो गये. पेटरवार के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने घायलों को 108 […]
चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय चौधरी ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी मोड़ निवासी सरयू साव के पुत्र रंजीत साव 27 वर्ष व पुत्री लक्ष्मी कुमारी 18 वर्ष व ललपनिया के सुरेंद्र टुडू की पत्नी गीता देवी 25 वर्ष को रेफर कर दिया. अन्य घायलों में पिकअप वैन के चालक राज धनवार थाना क्षेत्र के गांगपुर निवासी कार्तिक सिंह 45 वर्ष, ललपनिया निवासी सात वर्षीय आयुष सोरेन पिता हीरा लाल सोरेन व कार का चालक सुरेंद्र मुर्मू 30 वर्ष शामिल है.
बताया जाता है कि हजारी मोड़ गोमिया निवासी भाई-बहन रंजीत साव व लक्ष्मी कुमारी बाइक (जेएच 02 डी 7298) पर सवार होकर रजरप्पा मंदिर पूजा अर्चना करने जा रहे थे. इसी बीच रांची से बोकारो जा रहे एक पिकअप वैन (जेएच 01 सी डब्ल्यू 6308) ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसी बाइक के पीछे आ रही एक अन्य बाइक संख्या (जेएच 10 बी ए 6836) से पहली बाइक टकरा गयी.
घटना को अंजाम देकर तेज गति से बोकारो की ओर भागने के प्रयास में पिकअप वैन ने ललपनिया से रजरप्पा जा रही कार को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पिकअप वैन पलट गया. वाहन के नीचे फंसा चालक कार्तिक सिंह को बड़ी मुश्किल से निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement