बोकारो: नगर की बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 287 निवासी व्यवसायी राधेश्याम दूबे के मोबाइल फोन पर कॉल कर कुछ रंगदारों ने 15 लाख रुपये की मांग की है. रुपया नहीं देने पर रंगदारों ने 13 जुलाई की रात सवा ग्यारह बजे दहशत फैलाने की नियत से व्यवसायी के घर पर हवाई फायरिंग भी की.
जान से मारने की धमकी : प्राथमिकी स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. मोबाइल फोन संख्या 7209518119 व 9090212948 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. पहली बार राधेश्याम दूबे के मोबाइल पर 26 जून की रात फोन आया.
फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बताये बिना जान मारने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. 28 जून की रात रुपया नहीं देने पर गोली मार देने का एसएमएस आया. इसके बाद 13 जुलाई को रंगदारों ने आवास के सामने हवाई फायरिंग की. शोर करने पर रंगदार बाइक से भाग गये. इस घटना के बाद व्यवसायी व उनका पूरा दहशत में है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.