14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर, रुझान में बढ़ती रही बढ़त उधर, कार्यकर्ता मनाते रहे जश्न

फुसरो : फुसरो के लोग चुनाव परिणाम देखने के लिए सुबह से ही टीवी और मोबाइल से चिपके रहे. जैसे-जैसे गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी बढ़त बनाते रहे, वैसे-वैसे उनके समर्थक फुसरो में अबीर गुलाल एक-दूसरे को लगा कर, पटाखा फोड़ कर और मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार करते रहे. देर शाम तक […]

फुसरो : फुसरो के लोग चुनाव परिणाम देखने के लिए सुबह से ही टीवी और मोबाइल से चिपके रहे. जैसे-जैसे गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी बढ़त बनाते रहे, वैसे-वैसे उनके समर्थक फुसरो में अबीर गुलाल एक-दूसरे को लगा कर, पटाखा फोड़ कर और मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार करते रहे. देर शाम तक जश्न मनाते रहे.

इधर, शांति-व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात दिखे. आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो, केंद्रीय सदस्य बुच्चू सिंह, फुसरो नगर अध्यक्ष बिनोद बाउरी, जिला संयुक्त सचिव महेंद्र चौधरी, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, प्रखंड सचिव सुरेश महतो, नगर सचिव संतोष रवानी ने कहा कि आजसू की गिरिडीह से रिकॉर्ड मतों से जीत हुई है. यहां अभी तक किसी ने इतने मतों से जीत हासिल नहीं की थी. गिरिडीह पुन: विकास की ओर आगे बढ़ेगा. सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम होगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद महतो, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगरनाथ राम, कृष्ण कुमार, धनेश्वर महतो, शिवलाल रविदास, कमलेश महतो, प्रकाश गुप्ता, भाई प्रमोद सिंह, बैभव चौरसिया, सुमित सिंह, सूरज विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, पप्पू बरनवाल, नित्यानंद भारती, कृष्ण कुमार रजवार, विश्वनाथ सिंह, संतोष सिंह, खीरू सिंह, शंकर गिरि, नीरज पाठक, मनोज गोयल, विनोद चौरसिया, भरत वर्मा, मदन सिंह, दिलीप गोयल, दिलीप अग्रवाल, शंकर गोयल, रोहित मित्तल, दीपक अग्रवाल, कन्हैया कुमार आदि ने श्री चौधरी को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें