चंदनकियारी : मैट्रिक की परीक्षा में चंदनकियारी प्रखंड के दो छात्र और एक छात्रा ने जिला टॉप टेन में अपना जगह बनाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है. उच्च विद्यालय चंदनकियारी के छात्र प्रखंड के साहरजोड़ी निवासी राहुल कुमार शर्मा (पिता भृगु राम शर्मा) ने 470 नंबर हासिल किया. जिला में चौथा स्थान पाया है.
प्रखंड के बरमसिया स्थित कुम्हारडीह गांव निवासी बरमसिया उच्च विद्यालय की छात्रा अंतरा कुमारी (पिता गौतम बुद्ध कुम्भकार) ने जिला में छठा स्थान प्राप्त किया है. उसने 468 नंबर के सात 93.6 प्रतिशत प्राप्त किया है. चंदनकियारी उच्च विद्यालय के छात्र प्रखंड मुख्यालय निवासी विकास कुमार स्वर्णकार (पिता प्रयाग कुमार स्वर्णकार) ने 467 अंक प्राप्त कर जिला में सातवां स्थान पाया है.