बोकारो : सेक्टर वन बी एसएसपी मार्केट में सोमवार को आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो चैप्टर की ओर से श्रीश्री रविशंकर जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. बोकारो जेनरल अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया. बीजीएच के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ श्रवण कुमार ने कहा : मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी है. इस कारण रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है. युवाओं को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए.
प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा : हमारा लक्ष्य दो हजार यूनिट रक्तदान करने की है. रक्तदान के बाद विभिन्न शहरों में जरूरत मंद लोगों तक यह रक्तदान पहुंचाया जायेगा. इंस्पेक्टर रेखा चौधरी, भाजयुमो के कुंदन सिंह, रंजन कुमार कर्ण, सुनील कुमार ने कैंप की शुरुआत रक्तदान से की. लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. डिस्ट्रिक को-ऑर्डिनेटर तारकेश्वर सिंह, संध्या सिन्हा, अशोक पांडेय, पीसी मिश्रा, सुनील, आरती सिन्हा, विनोद गुप्ता, शीला चौधरी आदि मौजूद थे.
इन्होंने किया रक्तदान : डॉ आरआर भोक्ता, कुलदीप शर्मा, प्रभात कुमार सिंह, शर्मिला अग्रवाल, अजय कुमार, वर्षा सिन्हा, नूतन बाला, रंजन कर्ण, वेंकटेश कुमार, रेखा सिंहानियां, मल्लिका दे, पार्थ सारथी, शोभा साहू, सरिता सिंहानियां, पुष्पा सिंह, तनु श्रीवास्तव, शोभा सिंह, आनंद, राम कुमार, अशोक पांडेय, अनिता कुमारी, योगेश अग्रवाल, नवरत्न सिंह, राजीव कुमार, अरविंद सिंह, अशोक कुमार दे, नवरत्न सिंह, संध्या सिन्हा आदि ने रक्तदान कर कैंप को सफल बनाया.