चास : भारतीय जनता युवा मोर्चा के बोकारो जिलाध्यक्ष मयंक सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बाइक जुलूस निकाला गया. इसमें कार्यकर्ताओं ने धनबाद के भाजपा प्रत्याशी सह वर्तमान सांसद पीएन सिंह के लिए वाेट मांगा. जुलूस चास आइटीआइ मोड़ से जोधाडीह मोड़ होते हुये महावीर चौक, श्रीराम चौक धर्मशाला मोड़, बाइपास रोड, चेकपोस्ट, कैंप-2, लेक रोड जनवृत-01, राममंदिर, पथरकट्ट चौक, राय चौक, वैशाली मोड़, जनवृत-नौ होते हुये बोकारो नगर मंडल चुनावी कार्यालय जनवृत-चार पहुंच कर खत्म हुआ. इस दौरान कैंप- 2 में पीएन सिंह भी जुलूस में शामिल हुए. श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा की 2014 में जनता के आशीर्वाद से सरकार बनी थी. उस समय से लेकर वर्तमान तक के विकास कार्यों का आंकलन करने की जरूरत है.
उन्होंने राष्ट्रवाद को ध्यान में रखकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है, जो भारत को पूरे विश्व पटल पर अपनी पहचान दिला रही है. कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल पार्टी को मिलेगा. मौके पर बोकारो विधानसभा चुनाव संचालन समिति संयोजक रोहित लाल सिंह, बिंदा सिंह, कुंदन सिंह, कुंज बिहारी पाठक, सचिन सिंह, अर्चना सिंह, जिशु मोदक, लक्की आर्या, एके वर्मा, गोल्डी सिंह, प्रेम गिरी, चंद्रशेखर सिंह, विनय आनंद, मनोज सिंह, पंकज तिवारी, सुजीत सिंह, महादेव घटवार, सुनील सिंह, सक्षम सिंह, आकाश चौधरी आदि मौजूद थे.