– इंचार्ज को भी किरासन तेल से भिंगोया
प्रतिनिधि, चंद्रपुरा
चंद्रपुरा स्टेशन पर शनिवार की सुबह जमकर हंगामा मचा. छुट्टी नहीं मिलने से नाराज एक इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रदीप कुमार ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बने क्रु लॉबी सेक्शन के पास शरीर पर किरोसिन तेल उड़ेलकर आग लगाने की असफल कोशिश की. हालांकि समय पर उनके सहकर्मियों ने ऐसा करने से रोक दिया.
बताया जा रहा है कि पायलट ने गुस्से में अपने शरीर के साथ-साथ इंचार्ज संतोष दास पर भी किरोसिन तेल उड़ेल दिया. घटना की खबर पाकर आसपास से अन्य लोको पायलट पहुंचे व इंचार्ज व पायलट के बीच बने तनाव के माहौल को कम करने का प्रयास किया. पायलट द्वारा आग लगाने के पीछे इंचार्ज द्वारा छुट्टी नहीं दिया जाना बताया जा रहा है.
घटना के बाद पायलटों ने यहां जमकर हंगामा किया. इंचार्ज पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाये. प्लेटफार्म पर ही उन्होंने इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी की. पायलटों का कहना था कि छुट्टी के दिये आवेदनों को इंचार्ज श्री दास कभी भी स्वीकार नहीं करते. इस कारण उनलोगों को अपनी छुटटी नहीं मिल पाती. पूजा पर भी उन्हें छुट्टी देने में आनाकानी की जाती है.
स्टॉफ की कमी का बहाना बनाकर उनके साथ कई तरह की ज्यादती की जा रही है. पायलटों ने कहा कि इंचार्ज ईसीआरकेयू के नेता हैं. जिसके कारण उनका व्यवहार ठीक नहीं है. पायलटों को तनाव के बीच काम करना पड़ रहा है, इसलिए उच्च अधिकारियों को पत्र देकर इससे अवगत करायेंगे.
इंचार्ज ने आत्महत्या के लिए उकसाया : लोको पायलट
लोको पायलट प्रदीप कुमार ने इस बाबत बताया कि उसने घर पर भंडारा का आयोजन किया था. इसके लिए छुट्टी का आवेदन इंचार्ज संतोष दास को दिया था. मगर उन्हें छुट्टी नहीं मिली. जब इस संबंध में पूछा गया तो कहा कि भले मर जाओ मगर छुट्टी नहीं मिलेगी. जहां कहना है कहो. प्रदीप के अनुसार मरने के लिए इंचार्ज ने उन्हें उकसाया.
उसने बताया कि छुट्टी का अधिकार मिलने के बाबजूद वह नहीं मिल रहा. एलएपी व कैजुअल लिव तक नहीं दिया जाता. कहा कि 20 एलएपी लेने का प्रावधान है मगर उसे नहीं दिया जाता. जबकि चेहरा पहचानकर कुछ लोको पायलट को छुट्टी दी जाती है.
स्टॉफ की कमी सेछुट्टी देना संभव नहीं : इंचार्ज
अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए इंचार्ज संतोष दास ने कहा कि छुट्टी नहीं देने के पीछे कोई व्यक्तिगत कारण नहीं है. स्टॉफ की कमी व बनी परिस्थितियों के कारण छुट्टी देना संभव नहीं है. एक साथ 15 पायलटों ने छुटटी के लिए अर्जी दी है. यदि सभी को छुट्टी दे दी जाए तो गाड़ी चलाना मुश्किल हो जायेगा.
सुपरवाईजर होने के नाते उनपर भी अधिकारियों का दबाब है. मुझे भी छुट्टी नहीं मिल पाती. उन्होंने बताया कि प्रदीप कुमार को समय-समय पर छुट्टी दी गयी है. इसका पूरा विवरण उनके पास है. कहा कि पायलट ने उसे भी किरासन से भिंगोया.